दो बाइक सवार चार अपराधियों ने युवक को मारी गोली, घटना स्थल पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

आक्रोशित लोगों ने किया एनएच 327 को जाम, एसडीपीओ के आश्वासन पर हटाया गया जाम

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 10:04 PM

– आक्रोशित लोगों ने किया एनएच 327 को जाम, एसडीपीओ के आश्वासन पर हटाया गया जाम जदिया. थाना क्षेत्र के हॉट मिक्स प्लांट समीप मंगलवार की अहले सुबह दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने 23 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर गश्ती पुलिस ने अपराधियों का पीछा भी किया. लेकिन अपराधी ग्रामीण सड़क एवं नहर के रास्ते दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले. मृत युवक की पहचान जदिया पंचायत के वार्ड नम्बर-06 निवासी सुबोध यादव के इकलौता पुत्र भास्कर कुमार के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मिलन चौक समीप एनएच 327 ई पथ को जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया. जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ विपिन कुमार, जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, राजेश्वरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. एसडीपीओ विपिन कुमार ने जल्द से जल्द घटना का उद्भेदन कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद के बाद जाम हटाया गया. इस दौरान करीब चार घंटे एनएच जाम रहा. जाम हटाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. शव पहुंचते ही परिजनों के चिख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. चार बदमाशों ने की हत्या घटना को लेकर मृतक के चाचा श्याम यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह घर से कुछ ही दूर पर अवस्थित माल मवेशी के गौशाला की तरफ जा रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर चार अज्ञात बदमाशों ने सुबोध को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. जब-तक स्थानीय लोग अस्पताल ले जाने के लिए तैयार होते, तब-तक उसकी मौत हो गई. साजिश के तहत मर्डर का आरोप परिजन ने साजिश के तहत सुबोध की हत्या करने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर मौत से आक्रोशित ग्रामीण और परिजन ने एनएच 327 ई सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन से बदमाश की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार वालों को मुआवजे देने की मांग की. कहते हैं एसडीपीओ एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि 23 वर्षीय भास्कर कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले को लेकर परिजनों द्वारा सड़क जाम किया गया था. परिजनों को आश्वासन दिया गया कि जल्द घटना का उद्भेदन किया जायेगा. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिस वक्त घटना हुई थी उस वक्त पुलिस गश्ती टीम घटनास्थल से कुछ दूरी पर तमकुलहा में थी घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन अपराधी भागने में सफल हो गए. हमलोग मामले का अनुसंधान कर रहे हैं बहुत जल्द उद्भेदन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version