24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से चार घर जले, हजारों की संपत्ति का नुकसान

दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया

दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया

निर्मली.

मरौना प्रखंड अंतर्गत ललमनियां वार्ड नंबर 03 स्थित रसुआर गांव में आग लगने से चार घर सहित हजारों की संपत्ति जल गये. वहीं आग में झुलसने से 06 मवेशियों की भी मौत हो गयी. दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. इससे आसपास के कई घर भी जलने से बच गए. घटना के बाद अग्निपीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि अग्निपीड़ित शिवशंकर मंडल लंबे से बीमार है, जिसका इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है. घर में उनकी पत्नी और 03 छोटे-छोटे बच्चे रह रहे हैं. घटना के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि दूसरे पीड़ित परिवार में राजकुमार मंडल और उनके बच्चे घर पर ही रहकर लोगों के खेत-खलिहानों में मजदूरी का काम करता है. इधर घटना की सूचना पर ललमनिया पंचायत के मुखिया अनिल आनंद, सरपंच गणेश पासवान सहित अन्य ने अग्निपीड़ित परिवारों से भेंट कर सरकारी प्रावधान के तहत जल्द सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. बताया जा रहा है कि इस घटना में घर में रखे अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, ज्वेलरी सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया. इसके अलावे मवेशी घर में बंधे एक गाय, एक बछड़ा, 04 बकरी भी झुलसकर मर गए. पीड़िता आशा देवी ने बताया कि हम सभी सोए हुए थे. इसी दौरान रात करीब 10 बजे अचानक आग लग गयी. हो-हल्ला होने पर देखा गया कि घर में आग भयावाह रूप ले लिया. जिसके बाद घटना की फायरबिग्रेड को जानकारी दी गयी. लेकिन जबतक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची, तब तक एक आवासीय घर व एक मवेशी घर जलकर राख हो गया. मरौना सीओ ने बताया कि घटना स्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्निपीड़ित परिवारों को जल्द ही प्रावधान के मुताबिक सहायता दी जाएगी. ललमनिया पंचायत के मुखिया श्री आनंद ने बताया कि तत्काल अग्निपीड़ित परिवारों को 05 हजार रुपये आर्थिक मदद दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें