आग लगने से चार घर जले, हजारों की संपत्ति का हुआ नुकसान

तीन गाय की झुलसकर मौत हो गई

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 6:26 PM
an image

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के बलभद्रपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में मंगलवार की देर रात हुई अगलगी में चार घर जल गये. आग बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. बाद में वीरपुर और बलुआ थाना से भेजे गए अग्निशामक की टीम ने आग पर काबू पाया. तब तक तीन परिवार के चार घर के साथ-साथ तीन गाय की झुलसकर मौत हो गई. जानकारी देते हुए बलभद्रपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो तौहीद ने बताया कि रात 11 बजे के बाद अचानक अगलगी हुई. आग कैसे लगी ये अबतक पता नहीं चल पाया है. वार्ड नंबर 14 निवासी शमशेर आलम, बीबी संजो और फरजाना खातून के घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गये. बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर ने बताया कि अभी हमलोग पैक्स चुनाव की गिनती में हैं. जैसे ही यहां से छूटेंगे तो स्थल का जायजा लिए जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version