6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉर्ट-सर्किट से लगी आग में चार घर जले

7.5 लाख की संपत्ति का हुआ नुकसान

7.5 लाख की संपत्ति का हुआ नुकसान कटैया-निर्मली. पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्मली पंचायत स्थित वार्ड नंबर 04 में बुधवार की रात करीब 10 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो परिवार के चार आवासीय व दो मवेशी घर जल गये. गृहस्वामी उपेंद्र मेहता एवं मुकेश कुमार मेहता ने बताया कि बुधवार की परिवार के लोग खाना खाकर सो गए. आग लगने के बाद नींद खुली तो देखा कि घर में आग लगी हुई है. सभी लोग उठकर घर से बाहर आए और फोन से अगलगी की घटना ग्रामीणों को दी. साथ ही घर में बंधा मवेशी को घर से बाहर निकाला. इस अगलगी में मुकेश कुमार मेहता घर अंदर रखे ट्रैक्टर को निकालने के क्रम में आग से झुलस कर जख्मी हो गया. जिसका इलाज सुपौल के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. जिसके बाद पिपरा थाना एवं फायर ब्रिगेड टीम को भी जानकारी दी गयी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाया. लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. अगलगी की इस घटना में उपेंद्र मेहता के एक आवासीय घर व एक मवेशी घर सहित घर में रखे अनाज, गेहूं कटाई करने वाला रेपर मशीन, पानी मोटर मशीन, ट्रंक, बक्सा, सोना-चांदी के जेवरात एवं महत्वपूर्ण कागज जल गये. इस अगलगी में उनका पांच लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान है. वहीं मुकेश कुमार मेहता के एक आवासीय एवं एवं मवेशी घर जल गया. साथ ही अनाज, एक पंप सेट, सोना-चांदी का जेवर, बर्तन, कपड़ा, अनाज आदि जल कर राख हो गया. इस घटना में लगभग ढाई लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर सीओ उमा कुमारी ने बताया कि जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा जाएगा. पीड़ित परिवार से अलग-अलग आवेदन देने को कहा गया है. जिसके बाद सरकारी नियमानुसार जांचोपरांत पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें