प्रतापगंज. थाना क्षेत्र के सुरजापुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 08 में गुरुवार की दोपहर चार घर जल गये. दो लाख की संपत्ति का भी नुकसान हो गया. आग लगने का कारण चूल्हे की चिंगारी बताया जा रहा है. पीड़ित सुरेश राम ने बताया कि उसकी पत्नी मीणा देवी चूल्हे में धान उसन रही थी. उसी दौरान वह इधर-उधर चली गई. इसी बीच चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में लगा गई. जब तक मीणा देवी देख पाती, तब तक आग पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. मीणा देवी घर में आग लगा देख जोर जोर से शोर मचाने लगी. जब तक आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचते, तब तक में दो परिवार के चार घर को अपने आगोश में ले लिया. घटना की जानकारी थाना को दी गई. सूचना मिलते ही थाना से दमकल वाहन पहुंच और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. सुरेश राम ने बताया कि धान बेचकर घर में रखा नगद 65 हजार, जेवर, कपड़ा, अनाज, फर्नीचर के अलावे आवश्यक कागजात जल गया. जबकि दिनेश राम का दो घर सहित कपड़ा, जेवर, अनाज, फर्नीचर जलकर राख हो गया. जिसकी सूचना सीओ को दे दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है