बाइक व ई-रिक्शा के टक्कर में चार लोग जख्मी
घटना की सूचना पाते ही पुअनि नीरज कुमार चारों घायलों को लेकर इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया
प्रतापगंज. थाना क्षेत्र के प्रतापगंज-गोविंदपुर सड़क में निर्माणाधीन पैक्स गोदाम के समीप बाइक और ई-रिक्शा के आमने-सामने टक्कर में दोनों वाहनों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी अनुसार ई-रिक्शा से श्रीपुर पंचायत के सेवानिवृत्त प्रो 70 वर्षीय अनिल कुमार झा बाजार से अपने गांव श्रीपुर जा रहे थे. ई-रिक्शा जैसे ही गोविंदपुर सड़क मार्ग में निर्माणाधीन पैक्स गोदाम के पास पहुंचा, तभी सामने से तेज गति से आ रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा सड़क से नीचे पलट गयी. वहीं बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर ही गिर गये. गंभीर रूप से जख्मी चारों लोगों को ग्रामीणों द्वारा डायल 112 को सूचना दी. घटना की सूचना पाते ही पुअनि नीरज कुमार चारों घायलों को लेकर इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उन लोगों का प्राथमिक इलाज किया. लेकिन गंभीर रूप से घायल श्रीपुर निवासी प्रो अनिल झा, ई-रिक्शा चालक चंद्रशेखर झा, गोविंदपुर पंचायत के नररी वार्ड 04 निवासी छोटू कुमार व सुखनंदन मंडल की स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है