17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में दो महिला सहित चार घायल

थाना क्षेत्र के मझारी वार्ड नंबर 04 में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये

निर्मली.

थाना क्षेत्र के मझारी वार्ड नंबर 04 में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग जख्मी हो गया. मझारी वार्ड 04 निवासी महावीर राय ने बताया कि पड़ोसी से कई महीनों से जमीन विवाद चल रहा था. बुधवार की शाम उक्त जमीन में पड़ोसी द्वारा मिट्टी काटा जा रहा था. जिसका विरोध करने पर पड़ोसी द्वारा मारपीट किया गया. मारपीट में दो महिला सहित दो पुरुष जख्मी हो गये. परिजनों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती कराया गया. जहां जख्मी महावीर राय, तारा देवी, जय किशुन राय, सुनीता देवी का डॉ सौरभ कुमार द्वारा इलाज किया गया.

आपसी विवाद में मारपीट, एक जख्मी

कुनौली.

कमलपुर वार्ड नंबर 12 में बुधवार की शाम दो पड़ोसियों के बीच हुई लड़ाई में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.परिजनों ने उसे कुनौली अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घायल व्यक्ति की पहचान कमलपुर वार्ड नंबर 12 निवासी रामबली शर्मा के रूप में की गयी है. घायल रामबली के पिता राजाराम शर्मा ने बताया कि उनकी अनुपस्थिति में उनकी जमीन में पानी गिरने के मामूली विवाद में पड़ोसी सबरी शर्मा, शिव कुमार शर्मा सहित अन्य लोगों ने पुत्र रामबली चौपाल के सिर पर लाठी डंडे से प्रहार कर जख्मी कर दिया. कुनौली हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ अकेला ने बताया कि जख्मी का अभी इलाज चल रहा है. स्थिति गंभीर होने पर रेफर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें