दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी, दो रेफर
घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया.
राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 106 पर राघोपुर रेलवे ढाला शिव मंदिर के समीप शुक्रवार की संध्या दो ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें एक ऑटो पर सवार कुल चार लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों के गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया. जानकारी अनुसार ललितग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनियां गांव के वार्ड नंबर 08 निवासी 32 वर्षीय अशोक सरदार अपनी पत्नी 27 वर्षीया विभा देवी व पुत्र 02 वर्षीय आकाश कुमार के साथ इटवा गांव से छठ मनाकर ऑटो से वापस अपने गांव लक्ष्मीनियां जा रहे थे. इसी दौरान शिव मंदिर के समीप एनएच 106 पर एक सामान लदा ऑटो सामने से आ रहा था. जहां दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. घटना के बाद उक्त ऑटो में सवार कुल चार लोग जख्मी हो गए. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना राघोपुर पुलिस को देते हुए सभी घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया. जहां दो के गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. रेफर किए गए जख्मियों की पहचान अशोक सरदार की पत्नी वर्षीया विभा देवी व पुत्र 02 वर्षीय आकाश कुमार के रूप में किया गया. जबकि अशोक सरदार को मामूली चोटें आई है. बताया जा रहा है कि घायल चालक सिमराही के किसी निजी अस्पताल में इलाजरत है. घटना को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है