15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमा विसर्जन के लिए गये चार युवक सुरसर नदी में डूबे, तैराक ने तीन को बचाया, एक लापता

विसर्जन में शामिल तैराक बिनोद मेहता ने साहस दिखाते तीन युवकों को बचा लिया

छातापुर. छातापुर थाना क्षेत्र के घीवहा में शुक्रवार पूर्वाह्न सुरसर नदी में प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. विसर्जन के क्रम में पानी में गये चार युवक डूब गये. जहां विसर्जन में शामिल तैराक बिनोद मेहता ने साहस दिखाते तीन युवकों को बचा लिया, लेकिन चौथा युवक तेज धारा की चपेट में आकर गहरे पानी में लापता हो गया. लापता युवक जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पूरब वार्ड संख्या एक निवासी 40 वर्षीय नुनुलाल साह बताया जा रहा है. जो स्व बुच्ची साह का पुत्र है. घटना की सूचना के तत्काल बाद बीडीओ डा राकेश गुप्ता व सीओ राकेश कुमार, राजेश्वरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंचे और आवश्यक जानकारी ली. तत्पश्चात प्रशासन द्वारा लापता युवक की बरामदगी के लिए एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई. घटना की जानकारी इलाके में फैलते ही नदी किनारे लोगों की भारी भीड़ जुट गई. पूर्व प्रमुख धीरेंद्र यादव, राजेश्वरी पश्चिमी के मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार मंडल, मानगंज पूरब पंचायत के मुखिया वीरेंद्र यादव पहुंचे. स्थल पर मुखिया ने बताया कि पंचायत स्थित डब्ल्यूपीयू भवन में जीतवाहन महाराज की प्रतिमा स्थापित कर मेला का आयोजन किया गया था. शुक्रवार की सुबह प्रतिमा विसर्जन के लिए गांव के लोग छातापुर थाना क्षेत्र के घीवहा जोडीपीपर के समीप सुरसर नदी के किनारे गये थे. जहां यह हादसा हो गया. विसर्जन में शामिल तैराक बिनोद मेहता ने चार में तीन युवक प्रभू यादव, श्यामदेव यादव एवं रवींद्र मेहता को बचा लिया. जबकि तेज धारा में बहे नुनुलाल अभी तक लापता है. इधर सीओ ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम स्थल पर पहुंच कर लापता युवक को नदी में तलाश रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें