वार्ड सदस्य सहित चार युवक कट्टा व शीशम की लकड़ी के साथ गिरफ्तार
थाना पुलिस ने बुधवार रात गश्ती के दौरान वार्ड सदस्य समेत चार युवकों को एक कट्टा व शीशम की लकड़ी के साथ हिरासत में लिया
जदिया. थाना पुलिस ने बुधवार रात गश्ती के दौरान वार्ड सदस्य समेत चार युवकों को एक कट्टा व शीशम की लकड़ी के साथ हिरासत में लिया. यह कार्रवाई मध्य विद्यालय फुलकहा के पास की गयी. रात्रि गश्ती के दौरान, पुलिस ने दो ट्रैक्टरों पर लदी शीशम लकड़ी को संदिग्ध पाकर रोका. पुलिस की उपस्थिति का भांपते ही चारों युवक भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गये युवकों में जदिया पंचायत के वार्ड संख्या 12 के वार्ड सदस्य मनीष कुमार के पास से एक कट्टा बरामद हुआ. अन्य आरोपित त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया वार्ड नंबर 13 के अशोक कुमार यादव, मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के सरहद वार्ड नंबर 01 के जितेंद्र कुमार, और गौरव कुमार हैं. पूछताछ के दौरान, विवादित जमीन से चोरी-छिपे शीशम की लकड़ी काटने की बात सामने आयी. पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया है और सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है