20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे चरण में सदर प्रखंड के 20 पंचायतों में होगा पैक्स चुनाव

नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के पांच व सदस्य पद के 22 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

– नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के पांच व सदस्य पद के 22 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन नामांकन को लेकर बनाये गये आठ स्टॉल सुपौल. सदर प्रखंड के 20 पंचायतों में चौथे 01 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर रविवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. सदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में नामांकन को लेकर कुल 08 स्टॉल लगाये गये हैं. नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. पैक्स चुनाव में कुल 62 हजार 157 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसको लेकर कुल 100 बूथ बनाये गये हैं. इनमें सात पैक्स को पूर्ण रूप से अति संवेदनशील घोषित किया गया है. वहीं 13 पैक्स संवेदनशील है. सदर प्रखंड के घुरण, बैरिया, रामदतपट्टी, बलहा, बैरो, परसरमा-परसौनी, करिहो अतिसंवेदनशील बूथ हैं. जबकि बलवा, पिपराखुर्द, बसबिट्टी, बकौर, कर्णपुर, सुखपुर-सोल्हनी, मल्हनी, गोठबरूआरी, बरूआरी, एकमा, हरदी पश्चिम, अमहा, लौकहा को संवेदनशील माना गया है. जांच के बाद अंदर प्रवेश की अनुमति प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर सघन जांच के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा था. नामांकन प्रक्रिया के बीच जिलाधिकारी कौशल कुमार भी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने चुनाव को लेकर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ज्योति गामी से आवश्यक जानकारी ली. मौके पर डीएम श्री कुमार ने कहा कि 11 बजे से 03 बजे तक तीन दिनों तक नामांकन चलेगा. नामांकन को लेकर पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. प्रत्याशियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिये गये. चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. चुनाव में शामिल सभी कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. पहले दिन अध्यक्ष पर के लिए पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं सदस्य पद के लिए 22 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. अध्यक्ष पद के लिए घुरण पंचायत से 01, बलवा से 02 एवं बैरो पंचायत से 02 प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल किया. अभ्यर्थी के साथ एक प्रस्ताव व एक समर्थक को अंदर जाने की है अनुमति फोटो – 10 कैप्सन – जायजा लेते एसडीएम सुपौल. पैक्स निर्वाचन कार्यों के प्रगति का जायजा लेने रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने सुपौल एवं पिपरा प्रखंड का भ्रमण किया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नामांकन कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. हेल्प डेस्क के माध्यम से नामांकन के लिए आने वाले सभी अभ्यर्थियों के आवेदनों की जांच कर लेने का निर्देश सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को दिया गया. ताकि सही से भरा हुआ आवेदन निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी तक पहुंचे. केवल तीन व्यक्तियों अभ्यर्थी, प्रस्तावक एवं समर्थक को ही प्रखंड परिसर में नामांकन हेतु आने की अनुमति है. विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से पर्याप्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. नामांकन के कार्यों की निगरानी हेतु सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें