24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 साल से कम उम्र के कैंसर पीड़ित मरीजों का मुफ्त में होगा इलाज : डॉ राजाराम

18 वर्ष से वैसे किशोर व बच्चे जो कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उनका पूरा उपचार रोटरी क्लब की ओर से मुफ्त में किया जायेगा.

निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर- 600 मरीजों का मुफ्त में इलाज कर दी गयी दवा, सुपौल. 18 वर्ष से वैसे किशोर व बच्चे जो कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उनका पूरा उपचार रोटरी क्लब की ओर से मुफ्त में किया जायेगा. उक्त बातें रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ राजाराम गुप्ता ने रविवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने आगे कहा कि वहीं 18 वर्ष से ऊपर के वैसे मरीज जो कैंसर से पीड़ित हैं, उसका आधा खर्च रोटरी क्लब उठायेगी. इसके लिए महावीर कैंसर हॉस्पिटल और सवेरा हॉस्पिटल से अनुबंध हुआ है. इतना ही नहीं जन्मजात हृदय के वैसे मरीज जिनके हृदय में छेद हैं, उसका मेदांता में ऑपरेशन मुफ्त में कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा है.

बताते चलें कि नगर परिषद कार्यालय परिसर में रविवार को रोटरी क्लब की ओर से निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. जहां सभी जरूरतमंदों को मुफ्त जांच कर उनका उपचार किया गया. शिविर में सुपौल के जाने-माने चिकित्सक डॉ राजाराम गुप्ता, डॉ शांति भूषण, डॉ विनोद वर्मा, डॉ सीताराम, डॉ कुमार प्रतीक, डॉ विजय शेखर, डॉ अभिषेक, डॉ प्रतीक प्रशुन, डॉ अंजुरी, डॉ नीलम वर्मा सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे. डॉक्टरों को नगर परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव सहित सभी वार्ड पार्षद व नप कर्मियों ने स्वागत किया. मुख्य पार्षद ने कहा कि यह जनसेवा की भावना से डॉक्टर जब जरूरतमंदों के लिए मेगा शिविर का आयोजन करते हैं तो डॉक्टरों के प्रति लोगों में सम्मान की भावना जगती है.

शिविर में मुख्य रूप से ह्दय रोग, आंख, कान, शिशु रोग, बीपी, ईसीजी, टीए, हड्डी एवं स्त्री रोग की की जांच की गयी. शिविर में लगभग 600 लोगों को हर प्रकार का इलाज मुफ्त में किया गया. शिविर को सफल बनाने में उदय कर्ण, मुकेश कुमार, रवि जैन, राहुल ठाकुर, कुणाल कुमार, अभिनव कुमार, प्रशांत कुमार, नीरज किशोर प्रसाद, विनय भूषण सिंह, राजा हुसैन, सोनी सिम्मी, अनिता गुप्ता, वार्ड पार्षद मनीष सिंह, शिवराम यादव, शंकर राम, प्रतिनिधि शंकर मंडल, नन्हे सिंह, नगर परिषद के अमरेंद्र यादव, असजद आलम, रॉकी सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.

40 लड़कियों को मुफ्त में दिया जायेगा सर्वाइकल वैक्सीन : उदय

रोटरी क्लब की ओर से जिले के 40 लड़कियों को मुफ्त में सर्वाइकल वैक्सीन दिया जायेगा. डीपीएस के निदेशक उदय कर्ण ने कहा कि 20 वैक्सीन का खर्च डीपीएस व 20 वैक्सीन का खर्च डॉ राजाराम गुप्ता उठायेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही एक सूची तैयार कर वैसी लड़कियों को वैक्सीन दिलाया जायेगा.

स्वच्छता कर्मियों के चेहरे पर दिखी खुशी

नगर परिषद परिसर में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य कैंप में अपना-अपना इलाज कराकर नगर परिषद के स्वच्छता कर्मी काफी खुश नजर आ रहे थे. स्वच्छता कर्मियों का कहना था कि इस तरह के आयोजन से गरीबों को काफी सहूलियत मिलती है. कर्मियों ने कहा कि जांच के साथ-साथ दवा भी मुफ्त में मिलना एक बड़ी बात है. स्वच्छता कर्मियों ने इसके लिए रोटरी क्लब व नगर परिषद को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें