पूर्व पीएम चंद्रशेखर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में फ्रेंड्स ऑफ आनंद ने किया पुतला दहन
मंगलवार को फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला
– मल्लिका अर्जुन खड़गे से माफी मांगने की उठायी मांग सुपौल. राज्यसभा में देश के महान समाजवादी नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व चन्द्रशेखर जी के प्रति कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला. जिसके बाद स्थानीय लोहियानगर चौक पर कांग्रेस अध्यक्ष का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन में शामिल फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने देश के सम्मानित नेता के प्रति इस तरह के सड़क छाप बयान के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से माफी मांगने की मांग उठाई और ताज्जुब किया कि यह सब सोनिया गांधी की मौजूदगी में हुआ. युवा जिलाध्यक्ष समरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी के समक्ष कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने जिस तरह के शब्द का प्रयोग किया, वह काफी निंदनीय है. आनंद समर्थक इसका विरोध करता है. यह विरोध उस वक्त तक जारी रहेगा, जब तक खड़गे सामूहिक रूप से माफी नहीं मांग लेते. आनंद समर्थक चंचल सिंह ने कहा कि इस तरह की भाषा ओछी मानसिकता को दर्शाता है. नन्हें सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर जी के बारे में इस तरह का प्रयोग कर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने पतन को आमंत्रित किया है. आक्रोश मार्च और पुतला दहन कार्यक्रम में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के छात्र जिलाध्यक्ष अंकित कुमार, जिलाध्यक्ष प्रवक्ता रौशन सिंह नन्हें, जिलाध्यक्ष शशिभूषण सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, बग्गा सिंह, चिक्कू सिंह, संजय सिंह, सुरजीत कुमार सिंह, केदारनाथ सिंह, सुजीत विश्वास, बउआ सिंह, चंचल सिंह, राहुल सिंह, अफजल, किशन चौधरी, सन्नी कुमार, अंकित सिंह, रामबिलास कामत, गोलू कुमार, प्रिन्स, अमित, विनोद, राकेश, राजन, आयुष, राहुल, सुयेश, ललित आदि मुख्य रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है