मैत्री व टीकाकर्मी की बैठक में संगठन का हुआ गठन, संतोष बने जिलाध्यक्ष
बैठक में सभी प्रखंडों के मैत्री एवं टीकाकर्मी उपस्थति हुए
सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर गांधी मैदान में रविवार को मैत्री एवं टीकाकर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी प्रखंडों के मैत्री एवं टीकाकर्मी उपस्थति हुए. बैठक में एफएमडी, पीपीआर, बुसेलोसिस, एलएनडी एवं इयर टेग भुगतान की मांग की. वहीं निजी पशु टीकाकर्मी का पशु अस्पताल पर दैनिक उपस्थिति दर्ज करवाने की दर्जा देने, निजी पशु टीका को परिवार चलाने लायक मासिक मानदेय देने, पशुपालन विभाग में टीकाकर्मी एवं मैत्री को नियमित वेतन देने, पशु टीकाकर्मी एवं मैत्री को 20 लाख एवं तत्काल 02 लाख रुपये देने, प्रत्येक पंचायत में टीकाकर्मी एवं मैत्री को नियुक्त करने की मांग की. बैठक के दौरान मैत्री एवं टीकाकर्मी संघ का गठन किया गया. जिसमें संतोष कुमार यादव को अध्यक्ष, ललन कुमार को सचिव एवं विशेश्वर कुमार साह को कोषाध्यक्ष चुना गया. मौके पर संतोष कुमार, ब्रह्मदेव यादव, आशीष कुमार, चंद्रकिशोर, श्रवण कुमार, बबलू कुमार, राजेश कुमार, बबलू कुमार, चंदन कुमार, सुमन कुमार, जय कृष्ण कुमार, शंभू कुमार, ललन कुमार, छोटेलाल यादव, विपीन कुमार, विश कुमार, आशीष कुमार, परमानंद कुमार मंडल, सुबोध राम, मनजर आलम, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, विनोद कुमार यादव, अनिल कुमार सिंह, धनराज कुमार, रविंद्र कुमार, अरूण कुमार, आनंद कुमार साह, रंजीत कुमार मेहता, शंकर कुमार यादव, निलेश कुमार यादव, दीपचंद्र कुमार, अरविंद कुमार, मनीष कुमार, शंकर कुमार चौधरी, घनश्याम राय, अमरेश कुमार, मनीष कुमार, कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है