पनोरमा ग्रुप के सीएमडी ने पांच सौ लोगों के बीच वितरण किया फलदार पौधा

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा शामिल हुए

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:36 PM

– मां के सम्मान में पौधा दान कार्यक्रम का हुआ आयोजन बलुआ बाजार. शिक्षित विकसित और समृद्ध छातापुर के बैनर तले बलुआ पंचायत स्थित विनोबा भावे मैदान के परिसर में रविवार की दोपहर मां के सम्मान में पौधा का दान कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा शामिल हुए. संजीव मिश्रा ने मां के सम्मान में पौधा के दान के तहत मौजूद लोगों को फलदार पौधा वितरण कर पर्यावरण को बढ़ा देने की अपील की. इस दौरान उक्त कार्यक्रम में आसपास से सैकड़ों ग्रामीण सहित जीविका दीदी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे. कार्यक्रम में अलग अलग जगहों से आए वक्ताओं ने अपनी बातें को रखी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजीव मिश्रा ने कहा कि यह धरती ललित बाबू से महान व्यक्ति की है. ललित बाबू के विजन और और उसकी कार्य को आगे बढ़ाते तो उनके लिए वही सच्ची श्रद्धांजलि होता. कहा कि लगातार मां के सम्मान में पौधा का दान कार्यक्रम चल रहा है. रविवार को 500 से अधिक फलदार पौधा का वितरण किया गया. इस मौके पर अजय मिश्र, अनंत मंडल, कन्हैया पौद्दार, सुरेश पौद्दार, झमेली मंडल, बिंदु साह, मुन्ना साह, अरुण झा, मूंगा लाल सादा, हरिदास नगा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version