एफएसएल टीम ने खाद्य पदार्थ का लिया है सैंपल
बीएसएपी ट्रेनिंग सेंटर में हुए फूड प्वाजनिंग के मामले में एसपी ने दी जानकारी.
सुपौल. बीएसएपी ट्रेनिंग सेंटर में हुए फूड प्वाजनिंग मामले में एसपी शैशव यादव ने प्रेस रिलीज जारी कर घटना की विस्तृत जानकारी दी है. एसपी श्री यादव ने बताया कि बीएसएपी 12 के समादेष्टा द्वारा सूचित किया गया कि बीएसएपी 12 में प्रशिक्षण पा रहे पीटीसी सिपाहियों की फूड प्वाजनिंग के कारण तबियत खराब हुई है. जिन्हें अनुमण्डलीय अस्पताल वीरपुर में भर्ती कराया गया है. सूचना पाते ही स्थानीय थानाध्यक्ष, भीमनगर, वीरपुर, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पदाधिकारी, वीरपुर को समुचित सहयोग करने हेतु निदेशित किया गया. इसके साथ ही सूचना से पुलिस उप-महानिरीक्षक, कोशी क्षेत्र सहरसा एवं जिलाधिकारी सुपौल को अवगत कराया गया. पुलिस उप-महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र, सहरसा से प्राप्त निर्देशानुसार इलाजरत अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करायी गयी. साथ ही उक्त अस्पताल में आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु अतिरिक्त वाहन की व्यवस्था की गयी. बताया कि रविवार की दोपहर करीब 13:30 बजे खाना खाने के बाद एक प्रशिक्षु पीटीसी को उल्टी होने लगी, तो उसे ईलाज हेतु अनुमण्डलीय अस्पताल वीरपुर ले जाया गया. शाम करीब 06:30 बजे कुछ और प्रशिक्षुओं की तबियत खराब होने लगी. देखते-देखते करीब 190 सिपाहियों की तबियत खराब हो गई. जिनका ईलाज उक्त अस्पताल में कराया गया. सभी को ईलाज उपरांत सामान्य स्थिति में आने पर अस्पताल से रात में ही डिस्चार्ज कर दिया गया. घटना से संबंधित साक्ष्य संकलन हेतु एफएसएल के पदाधिकारी को घटना स्थल पर भेजा गया. तत्पश्चात उनके द्वारा खाना बनाने में प्रयुक्त मसाला, खाना बनाने में प्रयुक्त तेल एवं प्रशिक्षु द्वारा उल्टी किया हुआ तरल पदार्थ को विधिवत संग्रह किया गया. प्रशिक्षु सिपाहियों द्वारा कपड़े के एक पोटली में रखा हुआ संदिग्ध पदार्थ प्रस्तुत किया गया है. वहीं बीएसएपी के उतरी मंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक, मुजफ्फरपुर बीएसएपी 12 कैम्प में आकर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया. जिनके द्वारा आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है. घटना के संबंध में कैम्प प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाने की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है