बारिश के बाद उफान पर है गैडा नदी, लोग भयभीत
लालगंज पैक्स अध्यक्ष बबलू कुसियैत ने बताया कि गैडा नदी तटबंध विहीन है
छातापुर. प्रखंड क्षेत्र में उत्तर से दक्षिण दिशा में प्रवाहित गैडा नदी लगातार बारिश के कारण उफान पर है. लालगंज पंचायत में गैडा नदी की उफनाते जलधारा ने सैकडों एकड़ में लगी फसल को डुबो दिया है. पंचायत के वार्ड संख्या नौ स्थित महादलित बस्ती के समीप नदी से निकला पानी अब धीरे धीरे फैलकर कई बस्तियों की ओर बढ़ने लगा है, जिसके कारण वार्ड संख्या नौ के अलावे 13, 14 एवं 15 के लोग भयभीत हो गए हैं. लालगंज पैक्स अध्यक्ष बबलू कुसियैत ने बताया कि गैडा नदी तटबंध विहीन है. नदी के पानी का बहाव खुले रूप से होता है. बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई वार्ड के बाहरी इलाके में पानी फैल रहा है. बारिश की यही स्थिति बनी रही तो हालात बेकाबू हो सकता है. बताया कि बीडीओ एवं सीओ को स्थितिगत जानकारी दी गई है. इस संदर्भ में बीडीओ डा राकेश गुप्ता ने बताया कि गैडा नदी का जलस्तर ठूंठी पंचायत में भी बढ़ा है. वहां का जायजा लिया गया है. शनिवार सुबह लालगंज पंचायत का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया जाएगा. जायजा लेने के बाद राहत व बचाव कार्य के लिए जो भी प्रयास होगा वह किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है