वीरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 13 वार्ड से प्रतिदिन स्वच्छता कर्मियों द्वारा कचरा का उठाव तो किया जाता है, लेकिन निर्धारित क्षेत्र नहीं होने के चलते कचरा को प्रतिदिन खुले में फेंक दिया जाता है. जिससे लोगों और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. स्थिति ऐसी हो जाती है कि लोग अपने चेहरे पर रुमाल रखकर रास्ता से गुजरते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार सड़क के बगल में कचरा फेंके जाने से गंभीर बीमारी होने का खतरा बना है. नगर पंचायत के स्वच्छता एनजीओ के प्रतिनिधि बालकृष्ण यादव ने बताया कि नगर पंचायत में प्रतिदिन कचरा का उठाव होता है. निर्धारित स्थल नहीं होने के चलते इस कचरे को वीरपुर बसमतिया मुख्य सड़क के हहिया धार के समीप सड़क के दोनों ही ओर फेंकना पड़ता है. बताया कि नगर प्रशासन से बार बार अपील की गई है कि कचरा प्रबंधन के लिए कोई निर्धारित स्थल का चयन किया जाय. ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. पूछे जाने पर नगर पंचायत के ईओ मयंक कुमार ने बताया कि कचरा प्रबंधन के लिए नगर क्षेत्र में काफी समय से जगह को खोजा जा रहा है. लेकिन अब तक स्थल का चयन नहीं हो पाया है. हमलोग इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है