गाइड बांध पर असामाजिक तत्वों का लगा रहता है जमावड़ा, गश्ती की मांग
सूर्यास्त होने के बाद इन सड़कों पर राहगीरों व वाहन चालकों को असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान किया जा रहा है
कुनौली. कोसी महासेतु के गाइड बांध सड़क झोहरा, बेला, दिघीया, लालमनपट्टी होते हुए डगमारा के कामत चौक पर मिलकर सीधे इंडो-नेपाल मार्ग को जोड़ती है. इस सड़क पर प्रतिदिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. सूर्यास्त होने के बाद इन सड़कों पर राहगीरों व वाहन चालकों को असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान किया जा रहा है. असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों के साथ छीनाछपटी भी की जाती है. जिससे राहगीर और वाहन चालकों में भय का माहौल रहता है. लोगों ने बताया कि खासकर गाइड बांध के बेला मोड़, कब्रिस्तान, दिघीया आदि जगहों पर कई छिनतई के मामले सामने आये. लोगों ने इस मार्ग में पुलिस गश्ती की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है