छातापुर. प्रखंड के झखाड़गढ़ निवासी युवा समाजसेवी सुभाष कुमार यादव ने झखाड़गढ़ पंचायत वार्ड छह स्थित एक निजी स्कूल में एक सौ से अधिक बच्चों को पाठ्य सामग्री देकर उसके बीच फलदार व छायादार वृक्ष के पौधे का वितरण भी किया. मौके पर ट्रीमैन सह पर्यावरण सांसद रामप्रकाश रवि, स्कूल के शिक्षक रवींद्र सर व ग्रामीण मौजूद रहे. इस अवसर पर समाजसेवी सुभाष ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं. इसलिए उसके बीच पाठ्य सामग्री वितरण कर पढ़ाई के प्रति उसे प्रेरित किया गया. ताकि बच्चे शिक्षित बनकर परिवार, समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सके. कहा कि पर्यावरण संरक्षण भी हमसबों की सामूहिक जिम्मेवारी है. पर्यावरण संरक्षित होगा, तब ही पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व बच पायेगा. इसलिए उन्होंने जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए 101 फलदार व छायादार वृक्ष का पौधा वितरण किया है. छोटे बच्चों को पेड़-पौधों की अहमियत बताकर उसको जागरूक किया जाए तो बड़ा होकर वह पर्यावरण का बेहतर संरक्षक बन सकता है. कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं इनमें किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं रहता है. बच्चों के बीच 25वां जन्मदिन मनाकर उन्हें अलौकिक खुशी की अनुभूति हुई है. मौके पर प्रमोद यादव, प्रिंस कुमार, परमानंद पासवान, गिरनानंद पासवान, चंद्रकांत पासवान, राजकुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है