24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायत्री महायज्ञ को लेकर गायत्री परिवार की बैठक, यज्ञ कमेटी का किया गया गठन

आगामी 23 फरवरी को यज्ञ स्थल पर भूमि पूजन के साथ झंडारोहण किया जायेगा

छातापुर. मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय परिसर में रविवार को गायत्री परिवार की बैठक प्रो सोनेलाल यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी 10 से 12 मार्च को आयोजित होने वाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया. तीन दिवसीय आयोजन की रूप रेखा तैयार की गई और यज्ञ कमेटी का गठन भी किया गया. सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार आगामी 23 फरवरी को यज्ञ स्थल पर भूमि पूजन के साथ झंडारोहण किया जायेगा. भूमि पूजन में स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू सहित इलाके के गणमान्य व गायत्री परिवार से जुडे़ लोग शामिल होंगे. बैठक में मौजूद शक्तिपीठ से जुडे़ त्रिवेणीगंज के भगवान चौधरी ने गायत्री महायज्ञ के महत्व को विस्तार से बताया. साथ ही महायज्ञ के आयोजन को विधि विधान पूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की. यज्ञ कमेटी में संयोजक पद पर केशव कुमार गुड्डू, अध्यक्ष ललितेश्वर पांडेय, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, सह संयोजक सुशील कर्ण व रवींद्र मोदी, उपाध्यक्ष सतीश गुप्ता व गुंजन भगत, सह कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध यादव व कदमलाल यादव का चयन किया गया. साथ ही आयोजन के सफल संचालन के लिए यज्ञशाला प्रभारी, भोजशाला प्रभारी, मंच प्रभारी, सुरक्षा प्रभारी, मिडिया प्रभारी, सहित कई पदों पर लोगों को नामित किया गया. अनिरुद्ध यादव ने बताया कि हाईस्कूल चौक से दक्षिण पेट्रोल पंप के समीप एसएच 91 किनारे यज्ञ स्थल चिन्हित किया गया है. महायज्ञ की सफलता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. बैठक में केशव कुमार गुड्डू, सुशील प्रसाद कर्ण, लक्ष्मी साह, ललितेश्वर पांडेय, सतीश साह, रवींद्र मोदी, रामटहल भगत, गुंजन भगत, प्रमोद कुमार यादव, रामकुमार सिंह, सुरेश कुमार, छोटू भगत, कदमलाल यादव, रेशमलाल यादव, प्रभू पासवान, ललन साह, संजय कुमार पप्पु, संजय भगत, सोनू बसेदार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें