14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद से गायब स्वीपिंग मशीन मामले में संबंधित एजेंसी पर दर्ज करायी जायेगी प्राथमिकी : मुख्य पार्षद

नगर परिषद की सामान्य बैठक में लिए गये कई निर्णय

सुपौल नगर परिषद सभागार में सोमवार को नप के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों के साथ सामान्य बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नगर परिषद के विकास एवं स्वच्छता पर चर्चा हुई. मुख्य पार्षद झा ने बताया कि हटिया रोड में नगर परिषद का 17 से 18 कट्ठा जमीन है. जिसमें कुछ जमीन को लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. जिसे जल्द ही नापी करा कर खाली कराया जायेगा. वहां पर मार्केटिंग कॉप्लैक्स सह विवाह भवन बनाया जायेगा. बताया कि बाहर से आर्किटेक को बुलाया जायेगा. जिसके द्वारा नक्शा बनवाया जायेगा. ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग, फस्ट फ्लोर पर मार्केटिंग कॉम्प्लैक्स एवं दूसरे फ्लोर पर विवाह भवन होगा. बताया कि यह विवाह भवन इस ढंग से बनाया जायेगा कि इस भवन का उपयोग सभी वर्ग के लोग आसानी से कर सकेंगे. कहा कि इस विवाह भवन का शुल्क भी उसी हिसाब से तय किया जायेगा.

वहीं ऑटो स्टैंड में शेड का निर्माण किया जायेगा. ताकि ऑटो स्टैंड आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी नहीं हो. ऑटो स्टैंड में शौचालय का भी समुचित प्रबंध किया जायेगा. नगर परिषद के द्वारा बनाये गये दुकान जिसे पूर्व में एलॉट किया गया था, उनमें से जो दुकानदार भाड़ा नहीं दे रहे हैं, इसको लेकर सभी दुकानदारों को जल्द नोटिस भेजा जायेगा. अगर नोटिस के बावजूद भाड़ा का भुगतान नहीं करते हैं तो ऐसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मुख्य पार्षद झा ने कहा कि नगर परिषद की स्वीपिंग मशीन नगर परिषद से गायब होने को लेकर एक कमेटी गठित किया गया. कई माह बीत जाने के बाद भी कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि संबंधित एजेंसियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया जाय. उक्त एजेंसी के विरुद्ध में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. वहीं बीते दिन नगर परिषद के स्टोर में लगे आग के बाद काफी देर तक चर्चा हुई. सदस्यों ने आग कैसे लगी, इसकी सही जानकारी को लेकर कमेटी गठन करने की बात कही. जिस पर मुख्य पार्षद ने वार्ड पार्षद गगन ठाकुर की अध्यक्षता में भी कमेटी का गठन किया. जो इस अग्निकांड की जांच करेंगे. अग्निकांड में जो कोई दोषी पाए जाएंगे, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बैठक में नगर परिषद की सुरक्षा को लेकर चार सिक्योरिटी गार्ड रखने का निर्णय लिया गया. वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद क्षेत्र में निजी नर्सिंग होम में गरीब लोगों का हो रहे शोषण एवं जांच के नाम पर लिए जा रहे अनाप-सनाप पैसा का मुद्दा उठाया गया. जिस पर मुख्य पार्षद ने कहा कि अगर निजी नर्सिंग होम के खिलाफ कोई साक्ष्य है तो दें, उक्त निजी नर्सिंग होम में खिलाफ प्रशासन से कार्रवाई करायी जायेगी.

बताया कि 02 अक्तूबर को नगर परिषद में सभी स्वच्छता कर्मी को शॉल, पाग एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. नगर परिषद कर्मी वार्ड पार्षद व नगर के सभी गणमान्य लोगों के द्वारा क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान भी चलाया जायेगा. मौके पर सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें