पोखर से विशालकाय मगरमच्छ का किया गया रेस्क्यू
पोखर से विशालकाय मगरमच्छ का किया गया रेस्क्यू
वीरपुर बसंतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 01 खोनटाहा में बसंतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया चांदनी देवी व स्थानीय किसान देव कृष्ण यादव के पोखर से मंगलवार को एक मगरमच्छ को पकड़ा गया. जिसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. वन कर्मी मगरमच्छ को ले गये. वन विभाग के कर्मियों का कहना था कि इस मगरमच्छ को बाद में कोसी नदी में छोड़ दिया जायेगा. मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे स्थानीय किसान देवकृष्ण यादव के पोखर के किनारे मगरमच्छ को देखा गया. जिसे देख कर लोगों के बीच भय का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्ष 2008 की कुसहा त्रासदी के बाद क्षेत्र में मगरमच्छ को लगातार देखा जा रहा है. वर्ष 2008 की कुसहा त्रासदी के 16 साल बीतने के बाद क्षेत्र में इन मगरमच्छ की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. अब तो छोटे-छोटे जलकरों में इस मगरमच्छ के होने की डर से लोग पानी में नहीं जाते हैं.
हालांकि पूछे जाने पर वन विभाग के कर्मी अयोधी यादव ने बताया कि इस मगरमच्छ की उम्र लगभग 15 साल की है. अब इस पकड़े गए मगरमच्छ को कोसी नदी में छोड़ दिया जायेगा. ताकि इसका संरक्षण भी हो सके. बताया कि वीरपुर वन क्षेत्र प्रमंडल में इस प्रकार के जलीय या जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए संसाधन की काफी कमी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है