लड़की ने फंसे से लटक दी जान, जांच में जुटी पुलिस
नैना की सगाई बुधवार को उसके गांव के निवासी प्रवीन कुमार के साथ तय की गई थी
बलुआ बाजार. भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत के बेलागंज वार्ड नंबर 12 में बुधवार की दोपहर एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. मृतका बबलू सहनी की 16 वर्षीय पुत्री नैना कुमारी थी. पुलिस ने जांच में जुट कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है. नैना की सगाई बुधवार को उसके गांव के निवासी प्रवीन कुमार के साथ तय की गई थी, जिसके लिए घरवालों ने सभी तैयारियां कर ली थी. लेकिन सगाई से कुछ घंटे पहले प्रवीन ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद नैना ने खुदकुशी कर ली. मृतका के पिता बबलू सहनी ने भीमपुर थाना में आवेदन देकर मृतका के मंगेतर सह प्रेमी प्रवीन को मौत का आरोपित बताया है. उनके आवेदन में बताया गया है कि 17 जून को नैना और प्रवीन को भीमपुर में कुछ ग्रामीणों ने पकड़ा था. उसके बाद उनके साथ बुधवार की दोपहर नैना की सगाई की रस्म का आयोजन किया गया था. लेकिन सगाई से पहले प्रवीन ने नैना से फोन पर बात की और उसे बोला कि वह उससे दो साल बाद ही शादी करेगा, वरना उसे अपने पिताजी से 2 लाख रुपये और एक बुलेट दिलवा होगा. प्रवीन कुमार छातापुर थाना क्षेत्र के कलागोविंदपुर निवासी विष्णु मुखिया के पुत्र है, भीमपुर थाना क्षेत्र बेलागंज में अपने नाना के यहां रहता था और उमेश डीपो पर काम करता था, जिससे नैना से प्रेम प्रसंग था. भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतका के पिता द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है