सड़क दुर्घटना में जख्मी बच्ची की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर पिपराखुर्द चौक के समीप मंगलवार की संध्या एक 07 वर्षीया बच्ची की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 6:54 PM

सरायगढ़. भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर पिपराखुर्द चौक के समीप मंगलवार की संध्या एक 07 वर्षीया बच्ची की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिपराखुर्द गांव के वार्ड नंबर 05 निवासी सुरेंद्र कुमार मेहता की 07 वर्षीया पुत्री सृष्टि कुमारी अन्य लोगों के साथ सड़क पार करने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी. इसी दौरान भपटियाही की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार चार चक्का वाहन की जोरदार टक्कर लगने से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा, जबकि गंभीर रूप से घायल सृष्टि कमारी को स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल सिमराही ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बेहतर इलाज हेतु डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि दरभंगा से भी डॉक्टर ने उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. इसके बाद अस्पताल पहुंचते ही सृष्टि ने दम तोड़ दी. जिसके बाद शव को वापस भपटियाही थाना लाया गया. जहां पुलिस ने कागजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि उक्त बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया जायेगा. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. सृष्टि की मौत को लेकर मां संगीता देवी, दादी गीता देवी, दादा रामकृष्ण मेहता सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं सृष्टि के पिता बाहर रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं. मृतका दो बहन व दो भाई में तीसरे स्थान पर थी. जो पहली कक्षा की छात्रा थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version