19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत में धान रोप रही युवती की वज्रपात से मौत

दोपहर करीब तीन बजे अचानक मौसम के खराब होने पर गरज के साथ तेज बारिश होने लगी

प्रतापगंज. प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 15 में गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से खेत में धान रोप रही एक युवती की मौत हो गयी। जानकारी अनुसार गुरुवार की दोपहर भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 15 निवासी सुरेंद्र राम की 20 वर्षीया पुत्री रेखा कुमारी गांव की अन्य महिलाओं के साथ खेत में धान रोपने गयी थी. दोपहर करीब तीन बजे अचानक मौसम के खराब होने पर गरज के साथ तेज बारिश होने लगी. इसी बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आने से रेखा सहित अन्य महिलाएं बेहोश होकर खेत में हीं गिर गयी. महिलाओं को खेत में गिरा देख अन्य खेतों में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. हो-हल्ला सुन कर आस-पास के लोग खेत में जमा हो गये. लोगों द्वारा सभी महिलाओं को होश में लाने का प्रयास किया गया। लेकिन रेखा की स्थिति गंभीर देख कर उसे आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रेखा की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया. रेखा चार-भाई बहनों में दूसरी संतान थी. घटना की सूचना थाना और सीओ को दी गयी. सूचना मिलते ही सीओ आशु रंजन और थाना से अवर निरीक्षक शर्मा पासवान व अमित कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें