महिला आईटीआई कॉलेज के हॉस्टल में फंदे से लटकता मिला छात्रा का शव

मृतका की पहचान निर्मली थाना क्षेत्र के बेलासिंगारमोती निवासी रामएकबाल महतो की पुत्री पुनिता कुमारी के रूप में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 7:27 PM

सुपौल. महिला आईटीआई कॉलेज के हॉस्टल के एक कमरे में मंगलवार को एक छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची सदर थानाध्यक्ष पुलिस ने अंदर से बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर फंदे से शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान निर्मली थाना क्षेत्र के बेलासिंगारमोती निवासी रामएकबाल महतो की पुत्री पुनिता कुमारी के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि आईसीटीएसएम के सकेंड इयर की छात्रा पुनीता कुमारी महिला आईटीआई हॉस्टल में 2023 के सितंबर से रहती थी. सोमवार की रात हॉस्टल की अन्य लड़कियां पढ़ रही थी. लेकिन काफी देर तक पुनीता के नहीं आने से अन्य लड़कियों ने खोजबीन शुरू की. पहले तो उसके नंबर पर कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद हॉस्टल की छात्राओं ने सुरक्षा गार्ड को इसकी सूचना दी. सुरक्षा गार्ड ने आनन फानन में इसकी जानकारी कॉलेज के प्राचार्य बैद्यनाथ पासवान को दी. सूचना मिलते ही प्राचार्य सहित कालेज के अन्य स्टाफ हॉस्टल गेट पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस के पहुंचने के बाद प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ पुनीता के कमरे के पास पहुंचकर काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. तब जाकर पुलिस ने कमरे को तोड़ा तो अंदर दुपट्टे से पुनिता लटक रही थी. पुलिस ने तुरंत पुनीता के परिजनों को घटना की जानकारी दी और शव को उतार कर अपने कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सब सौंप दिया. उधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृश्य मामला खुदकुशी का है. छात्रा का मोबाइल जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version