तेजेन्द्र हाईस्कूल बरुआरी की छात्राओं ने सीखी आत्मरक्षा की कला

प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में स्कूल की छात्राओं ने नियमित भाग लिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 7:29 PM

– बिहार परियोजना, रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत छात्राओं को किया गया प्रशिक्षण सुपौल. तेजेन्द्र हाईस्कूल बरुआरी में मंगलवार को 27 दिवसीय जुडो व कराटे प्रशिक्षण का समापन किया गया. प्रशिक्षण में छात्राओं ने आत्मरक्षा की कला सीखी. प्रशिक्षण में बिहार परियोजना, रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में स्कूल की छात्राओं ने नियमित भाग लिया. इसमें छात्राओं को कराटे के साथ आत्मरक्षा के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के आखिरी दिन स्कूल के एचएम सुशील कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से छात्राओं को लाभ मिलेगा. छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा. कराटे प्रशिक्षण छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ-साथ विपरीत परिस्थितियों में आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक है. कराटे प्रशिक्षक भूषण कुमार ने बताया कि छात्राओं को अपनी आत्मरक्षा लिए कराटे को जिंदगी में अहम हिस्सा बनाना चाहिए. अगर छात्राओं को यह कला आती है, तो वह मुश्किल समय में अपनी रक्षा स्वयं कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि छात्राएं इस क्षेत्र में करियर भी बना सकती हैं. प्रशिक्षण में शामिल छात्राओं ने मुख्य तौर पर कराटे प्रशिक्षण को मानसिक और नैतिक चरित्र के विकास में सहायक बताया. छात्राओं ने सामूहिक रूप से कहा कि यह प्रशिक्षण जागरूकता बढ़ाती है. इससे हमें संभावित खतरों को पहचानने में मदद मिलती है. प्रशिक्षण से पहले हमें शारीरिक गतिविधियों में परेशानी होती थी. जबकि अब हम शारीरिक गतिविधि आसानी से कर सकते हैं. मौके पर शिक्षिका रेखा कुमारी, रोशनी कुमारी, ज्योति सिंह, शिक्षक चन्द्र कुमार ठाकुर, मुकेश झा,लक्ष्मण रजक, श्रवण कुमार सुमन, प्रकाश कुमार, विजय राज, राहुल कुमार, सुजीत पाठक, संजय कुमार, रविशंकर, राजेश कुमार रोशन, मनीष कुमार, अनिल सिंह, लक्ष्मी महतो सहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version