लड़कियों को मिलना चाहिए समान अवसर – रजनी गुप्ता
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन पिपरा. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बाल विकास परियोजना कार्यालय पिपरा में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिका को शिक्षा, पोषण एवं बाल विवाह जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता लाने के उद्देश्य से बाल विकास परियोजना कार्यालय पिपरा के प्रांगण में सेक्टर एक के सेविका एवं लाभुकों के साथ नुक्कड़ नाटक व सखी वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक हरिनारायण कुमार द्वारा समाज कल्याण विभाग अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा जिला में संचालित जिला हब फार इम्पावरमेंट आफ वीमेन योजना के वारे बताया गया. केन्द्र प्रशासक कुमारी प्रतिभा द्वारा वन स्टांप सेंटर द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया गया. वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ द्वारा महिलाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया. नुक्कड़ नाटक के टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से संबंधित नाटक प्रदर्शन कर दिखाया गया. कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रजनी गुप्ता ने अपने संबोधन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन का गहन अवलोकन प्रदान किया तथा लड़कियों के लिए समान अवसर को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला. साथ ही उनके खिलाफ भेद भाव को दूर करने का आह्वान किया. इस अवसर पर पर्यवेक्षिका प्रगति आनंद, सेविका, लाभुक एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है