राघोपुर. सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ ओमप्रकाश ने की. दौरान सीओ रश्मि प्रिया व थानाध्यक्ष नवीन कुमार सहित क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते बीडीओ ओमप्रकाश ने कहा कि सभी पूजा के लिए कमेटी का गठन कर उसका नाम और नंबर प्रशासन को दें. इस बात का निश्चित रूप से ध्यान रखें कि जुलूस में कोई छोटे बच्चे न हो. साथ ही विसर्जन के लिए घाट सुरक्षित हो. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के अवसर पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. कोई भी पूजा समिति यदि डीजे का उपयोग करती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूजा समिति सदस्यों द्वारा कहीं भी जबरन चंदा वसूली नहीं किया जाय. मौके पर शैलेंद्र कुमार सिंह, रामचंद्र यादव, प्रो कमल यादव, ललित जायसवाल, सुरेंद्र मंडल, अतुल वर्मा, रामदेव मंडल, नरेश यादव, विपिन साह, रामेश्वर यादव, सागर यादव, मुन्ना झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है