12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्वरक दुकान से 26 लाख से अधिक के सामान की चोरी

इस संदर्भ में पीड़ित दुकानदार नौशाद आलम ने थाना को आवेदन दिया है

छातापुर. थाना क्षेत्र के गिरिधरपट्टी बाजार स्थित स्कूल चौक से पूरब उर्वरक दुकान में बुधवार की रात चोरी का मामला सामने आया है. इस घटना में चोरों ने छह लाख रुपये के मकई बीज की चोरी होने की बात बताई जा रही है. इस संदर्भ में पीड़ित दुकानदार नौशाद आलम ने थाना को आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि अन्य दिनों की भांति बुधवार की देर शाम वह दुकान बंद कर कटहरा पंचायत स्थित घर चला गया. सुबह दुकान पहुंचने पर देखा कि दुकान के पीछे का चदरा उखड़ा हुआ है. अंदर रखे 46 बैग मकई का बीज गायब है. जिसका मूल्य लगभग छह लाख रुपये से अधिक है. वहीं चोरों द्वारा दुकान के गल्ला में रखा करीब 25 हजार रुपये की चोरी कर ली गई है. पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से घटना की छानबीन कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें