विद्यालय के रसोई घर से 20 हजार के सामान की चोरी

विद्यालय प्रशासन ने मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 6:00 PM

– प्रधानाध्यापिका ने थाना में आवेदन देकर की कार्यवाही की मांग निर्मली. मरौना प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय गिदराही के रसोईघर का ताला तोड़कर में अज्ञात चोरों ने करीब 20 हजार रुपये के सामान चोरी कर ली. मंगलवार को प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी ने मरौना थानाध्यक्ष में लिखित शिकायत कर घटना की जानकारी दी. शिकायत के अनुसार चोरों ने रसोईघर का दरवाजा तोड़कर गैस सिलेंडर, चूल्हा, 20 किलो मसूर दाल, तेल, थाली, बाल्टी, कठौत, जीरा, हल्दी, धनिया पाउडर, काली मिर्च पाउडर, मिर्च पाउडर सहित अन्य सामान चुरा लिया. प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय का समय समाप्त होने के बाद परिसर में आसपास के गांवों के असामाजिक तत्वों और नशेड़ी व्यक्तियों का जमावड़ा रहता है, जो इस चोरी के लिए जिम्मेदार हो सकता है. इस संदर्भ में कई बार गांव के प्रमुख व्यक्तियों और अभिभावकों को सूचित किया गया. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. विद्यालय प्रशासन ने मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि चोरी की इस घटना से मध्याह्न भोजन की व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस से सख्त कदम उठाने की अपील की है. मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोषियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड साधनसेवी को भी घटना की जानकारी दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version