परीक्षार्थियों में दिखा गजब का उत्साह, सघन जांचोपरांत मिला केंद्र में प्रवेश
फोटो- 19 कैप्सन – परीक्षा केंद्र में प्रवेश करती परीक्षार्थी.
जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल एवं राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला पब्लिक स्कूल में रविवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट यूजी की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुआ. सीटी कॉर्डिनेटर विश्वासचंद्र मिश्रा एवं केंद्राधीक्षक सर्वेश कुमार तिवारी तथा रतीश कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोनों ही परीक्षा केंद्रों पर कुल 1209 परीक्षार्थियों के परीक्षा का आयोजन होना था. इसमें कुल 1165 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
डॉ सुधीर कुमार सिंह, डॉ अरुण कुमार सिंह, एनटीए द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक एवं गौतम कुमार सिंह, सहायक पर्यवेक्षक तथा जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी समन आफरीन एवं येति तथा पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के नेतृत्व में परीक्षा प्रारंभ किया गया. परीक्षा प्रारंभ होने से पहले अभ्यर्थियों का समुचित तरीके से जांच किया गया एवं उनके आइडी कार्ड, एडमिट कार्ड एवं जरूरी कागजातों का अवलोकन किया गया. परीक्षा केंद्र पर एनटीए के गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षार्थियों के लिए सभी आवश्यक सामग्रियों की समुचित व्यवस्था की गयी थी. सभी परीक्षार्थियों को समुचित तरीके से सहयोग किया गया. सेंट जेवियर्स के प्रबंधक राहुल आनंद ने अभ्यर्थियों को प्रवेश के दौरान उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. विद्यालय प्रबंधक ने कहा कि विद्यालय पिछले तीन सत्रों से इस परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करा रहा है. सीटी कार्डिनेटर मिश्रा एवं प्रबंधक आनंद ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का विशेष आभार जताया, जिनके प्रयास से चुनाव के मौजूदा माहौल में परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है