कोसी पीड़ितों के आवागमन को ले सरकारी नाव की नहीं हुई बहाली,

पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर के लोगों का कहना है कि कोसी नदी के जलस्तर में लगातार उतार चढ़ाव होने से लोगों को आवागमन की सुविधा के लिए निजी नाव का सहारा लेना पड़ता है

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 6:52 PM

– भाड़े के नाव के सहारे हो रहा आवागमन सरायगढ़. पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर सरकारी स्तर पर नाव की बहाली नहीं होने के कारण तटबंध के अंदर के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर के लोगों का कहना है कि कोसी नदी के जलस्तर में लगातार उतार चढ़ाव होने से लोगों को आवागमन की सुविधा के लिए निजी नाव का सहारा लेना पड़ता है. जिसके कारण निजी नाव मालिकों द्वारा अधिक भाड़ा की वसूल की जाती है. तटबंध के अंदर के ग्रामीणों का कहना है कि उनलोगों का मुख्य बाजार भपटियाही होने के कारण विभिन्न प्रकार की सामग्री खरीद करने के लिए भपटियाही बाजार आने की मजबूरी बनी रहती है. लेकिन तटबंध के अंदर निजी नाव के सहारे ही आना जाना पड़ता है. इधर सीओ धीरज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन से आदेश मिलने के बाद पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर नाव बहाल की जाएगी. लौकहा पंचायत की मुखिया महारानी देवी, भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, ढोली पंचायत के मुखिया सरस्वती देवी, बनैनिया पंचायत के मुखिया श्याम कुमार यादव, सरायगढ़ पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर सरकारी स्तर पर नाव बहाल कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version