विशिष्ट शिक्षक के नाम पर शिक्षकों का शोषण कर रही सरकार
बैठक में बिहार सरकार, शिक्षा विभाग के छद्मपूर्ण नीति और शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के नाम पर शोषण करने का आरोप लगाया गया
सुपौल. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता व जिला सचिव डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के संचालन में रविवार को जिला संघ की बैठक की गई. बैठक में बिहार सरकार, शिक्षा विभाग के छद्मपूर्ण नीति और शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के नाम पर शोषण करने का आरोप लगाया गया. साथ ही वर्ष 2006 से 2022 तक के नियोजित से विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाकर भटकाने का जो काम शिक्षा विभाग कर रही है उसके विरुद्ध सर्व-सम्मति से विरोध जताया गया. इसके लिए जिला संघ पूरे कोशी प्रमंडल के शिक्षकों को एक जुट कर राज्यसंघ और सभी विधान पार्षदों को इस बात से अवगत कराएगी. बैठक में प्रमंडल सचिव नवीन कुमार नवीन, विपिन रंजन, पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य गोपाल कुमार झा, पूर्व प्रमंडलीय संयुक्त सचिव डॉ प्रणव कुमार सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, निर्मली अनुमंडल अध्यक्ष विनय कामत, सचिव कुमार त्रिपरारी शरण, सुमन सौरव, डॉ रमेश कुमार रौशन, विपिन कुमार, रामानन्द कुमार यादव, रविकान्त वर्मा, धीरेंद्र कुमार, अरविन्द कुमार, ओमप्रकाश कुमार, श्रवण कुमार, पवन कुमार, शैलेन्द्र कुमार सुधांशु, मो समीउल्लाह अशर्फी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है