सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के ढ़ोली पंचायत के सामुदायिक भवन गौरीपट्टी में गुरुवार को मुखिया सरस्वती देवी की अध्यक्षता में जीपीडीपी तृतीय ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में ग्राम पंचायत समावेशी विकास को लेकर आगामी वित्तीय वर्ष 2025 -26 के लिए ग्राम पंचायत के विभिन्न विकास योजना जीपीडीपी क्रियान्वयन हेतु योजनाओं का चयन कर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुखिया सरस्वती देवी और पंचायत सचिव सनोज कुमार गुप्ता द्वारा पंचायत क्षेत्र के कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत सात लाभुकों के बीच तीन हजार रुपये की दर से भुगतान किया गया. बैठक में मुखिया सरस्वती देवी, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, पंचायत सचिव सनोज कुमार गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार सिंह, देवेंद्र कुमार, मोहन कुमार, महेंद्र सरदार, रामचरित्र ठाकुर, इंद्रजीत सिंह, विद्यानंद सरदार, नवल सिंह, रंजीत कुमार, उमेश सादा, शंभू सिंह, मोहन कुमार, श्याम कुमार भारती, प्रवीण कुमार, उमेश सिंह, बिरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है