जीपीडीपी तृतीय ग्राम सभा का आयोजन

जीपीडीपी क्रियान्वयन योजनाओं का चयन कर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्णय लिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 6:47 PM

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के पंचायत भवन भपटियाही के प्रांगण में शुक्रवार को मुखिया विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में जीपीडीपी तृतीय ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में ग्राम पंचायत समावेशी विकास को लेकर आगामी वित्तीय वर्ष 2025 -26 के लिए ग्राम पंचायत के विकास योजना जीपीडीपी क्रियान्वयन योजनाओं का चयन कर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुखिया विजय कुमार यादव, उप मुखिया ललिता देवी पंचायत सचिव जय कुमार यादव, पंचायत रोजगार सेवक कमल अंसारी, आवास सहायक मयंक कुमार, किसान सलाहकार देवेंद्र कुमार भारती, जीविका के डॉली गुप्ता, गीता कुमारी, विकास मित्र मंजू कुमारी स्वच्छता पर्यवेक्षक अनिल कुमार, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, शिवनारायण मेहता, रामेश्वर प्रसाद मेहता, चंदा गुप्ता, वार्ड सदस्य अनाड़ी बेगम, कविता कुमारी, ललिता देवी, नंदलाल मंडल, रामू मुखिया, आशा देवी, संजय मेहता सहित पंचायत स्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधि और प्रखंड कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version