विशेष ग्राम सभा में ग्राम पंचायत समावेशी विकास पर हुई चर्चा

बैठक में सभी विभागों के पंचायत स्तरीय कर्मी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 6:17 PM

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के पंचायत भवन भपटियाही परिसर में मंगलवार को मुखिया विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. विशेष ग्राम सभा में ग्राम पंचायत समावेशी विकास को लेकर आगामी वित्तीय वर्ष 2025 -26 के लिए ग्राम पंचायत के विकास योजना जीपीडीपी और बीपीडीपी क्रियान्वयन करने को लेकर निर्णय लिया गया. बैठक में सभी विभागों के पंचायत स्तरीय कर्मी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में ग्राम पंचायत से संबंधित स्थाई समितियों स्वयं सहायता समूह, विशेष कर जीविका के सदस्यों, युवा समूह, सामाजिक नेतृत्व के सहयोग से ग्राम पंचायत विकास योजना का प्रारूप समीक्षा कर तैयार की गई. बैठक में मुखिया विजय कुमार यादव, उप मुखिया ललिता देवी, पंचायत सचिव जय कुमार यादव, कार्यपालक सहायक मनीता कुमारी, सरपंच विजय मंगरदैता, मनरेगा जेई योगेंद्र पासवान, विकास मित्र मंजू कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक अनिल कुमार, पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार मुखिया, एएनएम चंदा कुमारी जेई नीरज कुमार निराला वार्ड सदस्य सुनीता देवी संजय कुमार राम मुखिया कविता कुमारी अनवरी बेगम आशा देवी सहित पंचायत स्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधि और कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version