19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने दिया धरना प्रदर्शन

जिलाध्यक्ष बजरंग भिंडवार ने बताया कि जिला पदाधिकारी को सात सूत्री मांगों का पत्र सौंपा गया

सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज चौक के समीप प्रांतीय अध्यक्ष सिकेन्द्र पासवान के नेतृत्व में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया. जिलाध्यक्ष बजरंग भिंडवार ने बताया कि जिला पदाधिकारी को सात सूत्री मांगों का पत्र सौंपा गया. इस मांग पत्र में पंचायत सरकार भवन में सुरक्षा कर्मी एवं सफाई कर्मी में ग्राम रक्षा दल का समायोजन, मनरेगा द्वारा पंचायत में पौधरोपण के उपरांत वृक्षों की देख-रेख में प्रतिनियुक्ति, ग्राम कचहरी व स्कूल की देखरेख का कार्य, आपदा कार्य हेतु दैनिक भत्ता, राष्ट्रीय त्योहार के दौरान प्राथमिकता, मानदेय, दैनिक भत्ता, ग्रामीण पुलिस की प्रतिनियुक्ति में प्राथमिकता तथा पंचायत राज अधिनियम 2004 एवं 2006 के तहत प्रतिनियुक्ति करने एवं आयु सीमा 18 से 30 वर्ष से बढ़ा कर 18 से 52 करने एवं अन्य राज्यों की भांति सुविधा मुहैया कराने की मांग शामिल है. जिलाध्यक्ष श्री भिंडवार ने कहा कि जिले में करीब 800 कर्मी ग्राम रक्षा दल के हैं. कुछ लोग 2012 और 2018 से काम कर रहे हैं. हम लोगों से रात्रि प्रहरी और पर्व त्योहार में काम लिया जाता है. बावजूद आज तक किसी भी तरह का एक भी पैसा नहीं मिला है. सरकार से मांग करते हैं कि उनलोगों का स्थायी मानदेय हो. जिला सचिव रंजन कुमार, जिला संयोजक प्रदीप कुमार मेहता सहित जिले से आए बड़ी संख्या में ग्राम रक्षा दल के कर्मी मौजूद थे. इस मौके पर संतोष कुमार, निधि देवी, बेबी कुमारी, रुपेश कुमार राम, अजय राम, सोनी कुमारी, सत्यम, श्याम सुन्दर कुमार, संदीप कुमार राम, फूलदेव शर्मा, उपेन्द्र खेमर, सागर कुमार, बीरेंद्र कुमार, विशाल कुमार, आनंद कुमार, कुंदन कुमार, मिथिलेश कुमार, सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें