छातापुर. बंदोबस्त शिविर कार्यालय पंचायत सरकार भवन रामपुर द्वारा भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर आम सूचना जारी की गई है. आम सूचना के अनुसार विशेष सर्वेक्षण कार्यों में अपेक्षित सहयोग एवं विशेष सर्वेक्षण प्रक्रम की रैयतों को जानकारी के लिए सभी पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया है. 16 अगस्त को पंचायत स्तर पर आयोजित आमसभा में मौजावार सर्वे अमीन की प्रतिनियुक्ति कर उसका नाम व मोबाइल नंबर अंकित की गई है. छातापुर एएसओ सह शिविर प्रभारी श्रीराम कुमार की मानें तो 16 अगस्त को आयोजित आमसभा स्थल के लिए अधिकांश मुखिया ने पंचायत सरकार भवन या पंचायत भवन का चयन किया है. आमसभा में सर्वे अमीन एवं जीते या हारे हुए जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय बन जाने से आम रैयतों तक पहुंचना आसान हो जाएगा. सर्वे अमीन सुजीत कुमार श्रीवास्तव को मौजा छातापुर, हरिहरपुर व बैरिया के लिए नियुक्ति की गई है. जबकि मो तबरेज खान राजवाडा, माधोपुर, सुबोध कुमार को नरहैया, करहवाना, लक्ष्मीपुर, प्रिंस कुमार को लालगंज, भरतपुर, झखाडगढ, मुन्ना कुमार यादव को परियाही, चापीन, रवींद्र कुमार को भट्टावारी, खूंटी, ग्वालपाडा, भवानीपुर, शशिकांत कुमार को रतनसार, राजेश्वरी, मो अबुजर कासमी को राजेश्वरी मिलिक, पट्टी रतनसार, सौरभ कुमार को सोहटा, नियामतपट्टी, प्रवीण तिवारी को ठूंठी, बरमोतरा, आलोक रंजन को चैनपुर, लक्षमिनीयां, बेलागंज तथा संजय सिंह को कालिकापुर, महादेवपट्टी व जीवछपुर मौजा की जिम्मेवारी दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है