रामनवमी पर निकाली जायेगी भव्य शोभा यात्रा

बैठक में क्षेत्र के कई युवा, समाजसेवी, गणमान्य व धर्मप्रेमियों ने हिस्सा लिया

By RAJEEV KUMAR JHA | March 26, 2025 6:25 PM

राघोपुर. आगामी रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाले जाने व इसकी सफलता को लेकर प्रखंड क्षेत्र के गणपतगंज स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में मंगलवार की संध्या स्थानीय लोगों व धर्मप्रेमियों की एक महत्वपूर्ण बैठक राजेश कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में हुई. बैठक में क्षेत्र के कई युवा, समाजसेवी, गणमान्य व धर्मप्रेमियों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान रामनवमी शोभायात्रा को गत वर्ष की अपेक्षा और अधिक भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान निर्णय लिया गया कि गत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष शोभायात्रा को और अधिक भव्य रूप दिया जाएगा. साथ ही शोभायात्रा में बैंड-बाजे, झांकियां और रथ आकर्षण का केंद्र होंगे. जानकारी देते कमेटी सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा बजरंगबली मंदिर से प्रारंभ होकर गणपतगंज बाजार, एनएच 106 पिपरा रोड, पिपरा मोड़, मारवाड़ी टोला, गोल बाजार, दुर्गा मंदिर रोड होते हुए अस्पताल के सामने की गली, गर्ल्स स्कूल रोड से होते हुए फिर एनएच 106 के रास्ते गणपतगंज बाजार का भ्रमण कर पुनः बजरंगबली मंदिर परिसर में आकर संपन्न होगी. शोभायात्रा के समापन के बाद आरती का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सभी भक्तजन शामिल होंगे. इसके उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. आयोजन समिति ने अधिक से अधिक लोगों से इस शोभायात्रा में भाग लेकर इसे ऐतिहासिक बनाने का अपील किया है. मौके पर केदार अग्रवाल, संजय शर्मा, राजेश साह, बंटी अग्रवाल, संतोष शर्मा, चंदन राय, चेतन शर्मा, अरुण जायसवाल, विक्की खजांसी, सोनू जैन, अमरेंद्र जायसवाल, राजा राउत, उदय गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है