11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाह पंचमी के मौके पर राम जानकी मंदिर में होगा भव्य विवाहोत्सव, तैयारी पूरी

मंदिर परिसर पूरी तरह सज धज कर तैयार हो गया है.

वीरपुर. भीमनगर के वार्ड नंबर 11 स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी में श्रीरामजानकी विवाहोत्सव क़ो लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. मंदिर परिसर पूरी तरह सज धज कर तैयार हो गया है. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष उमेश मेहता ने बताया कि इस महोत्सव के दौरान धार्मिक और सांस्कृतिक दोनों ही कार्यक्रम होंगे. बहन मीरा जी के द्वारा विशेष रूप से, राम कथा का प्रवचन का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें प्रवचनकार रामायण की महत्ता और भगवान राम के जीवन मूल्यों पर चर्चा करेंगे. ठाकुरबाड़ी परिसर में कार्यक्रम से 24 घंटा पहले ही भक्तिमय वातावरण बन गया है. आयोजन समिति के अनुसार, महोत्सव का उद्देश्य समाज में रामायण के आदर्शों को बढ़ावा देना और लोगों को भक्ति के मार्ग पर प्रेरित करना है. कार्यक्रम के अंतर्गत कई अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होगी. जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा भगवान राम और माता सीता के विवाह प्रसंग का मंचन किया जाएगा. आयोजन स्थल पर भक्तों के लिए विशेष प्रसाद की व्यवस्था की गई है. यह महोत्सव धार्मिक आस्था और सामाजिक समरसता का संदेश फैलाने के लिए एक अद्वितीय प्रयास है. स्थानीय निवासियों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों के लोग भी बड़ी संख्या में इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं. मौके पर उपस्थित मंदिर के पुजारी बाबा त्रिवेणी दास ने बताया कि विवाह पंचमी के मौके पर हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोसी के पावन धरती पर शुक्रवार को रथ तैयार कर श्री रामचंद्र जी की बारात निकाली जाएगी. बारात बेंड बाजा के साथ पूरे पंचायत में भ्रमण कर रात्रि में 10 बजे मंदिर प्रांगण पहुंचेगी. उसके बाद श्रीरामजानकी विवाहोत्सव कार्यक्रम शुरू होगा. भगवान श्रीरामचंद्रजी के बारात में आये लोगो के लिए आतिथ्य का प्रबंध अत्यावश्यक है. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम क़ो सफल बनाने के लिए हमारे चालीस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. मौके पर श्यामसुंदर साह, रोहन मेहता, विनोद कुमार, अमरेंद्र गोईत, किशोरी मेहता, बिंदेश्वरी मेहता, टुनटुन साह, रंजीत मेहता, देवनारायण मेहता, महेंद्र मेहता, निरंजन मेहता, श्यामनंदन मेहता, उमेश मेहता, श्रवण साह, रामदेव यादव, राजेश शर्मा, रोहित लाल दास, पिंटू कुमार, अक्षय मंडल, संजीव कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें