12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमराही में जैन मुनियों का किया गया भव्य स्वागत

इस दौरान तेरापंथ समाज के लोगों ने भव्य तरीके से दोनों मुनियों के स्वागत किया

राघोपुर. तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिष्ठाता, अध्यात्म जगत के उज्ज्वल नक्षत्र, महातपस्वी, शांतिदूत आचार्य महाश्रमणजी के विद्वान शिष्य मुनिश्री आनंद कुमार जी ””कालू”” एवं सहवर्ती मुनिश्री विकास कुमार जी ठाणा-2 का आगमन गुरुवार को सिमराही नगर पंचायत के धरती पर हुआ. इस दौरान तेरापंथ समाज के लोगों ने भव्य तरीके से दोनों मुनियों के स्वागत किया. मुनियों की यात्रा गुरुवार की सुबह श्रीपुर सुखासन सामुदायिक भवन से राघोपुर के लिए प्रारंभ हुआ. यात्रा के दौरान लाल सिंह यादव ने जैन ध्वज लेकर मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू से मंगल पाठ सुन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं राघोपुर से तेरापंथ सभा के मंत्री संजय पगारिया, उपाध्यक्ष प्रवीण चौरडिया, राजेश पगारिया, वर्दीचंद वैद, अंकित पगारिया, गुल्लू चौरडिया सहित गणपतगंज जैन मंदिर के भंडारी परिवार, खजांची परिवार के लोग साथ मौजूद रहे. यात्रा राघोपुर तथा नरपतगंज के श्रावक श्राविकाओं के साथ गनपतगंज स्थित जैन आदिनाथ मंदिर पहुंची. जहां महामंत्रोच्चार के साथ भक्तों को मंगलपाठ सुनाने के पश्चात विष्णु भगवान के मंदिर में मुनिश्री आनंद कुमार जी कालू ने पुजारी जी के साथ पूरे मंदिर का अवलोकन किया. इसके बाद मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू व मुनि श्री विकास कुमार जी ठाणा-2 राघोपुर के अर्जुन लाल भदानी के निवास स्थान पर पहुंचे. इस मौके पर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अर्जुन लाल जी बदनी व समता जी भदानी ने मुनिजनों की अगवानी करके उनका स्वागत किया. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें