19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माल गोदाम व मलहद स्थित मंदिर में मां काली की हुई भव्य पूजा-अर्चना, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालु की भीड़

दो दिनों तक माल गोदाम मंदिर परिसर में सजेगी सुरों की महफिल

– दो दिनों तक माल गोदाम मंदिर परिसर में सजेगी सुरों की महफिल सुपौल. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय स्थित माल गोदाम मंदिर व सदर प्रखंड स्थित मलहद काली मंदिर में विधि-विधान से माता काली की पूजा अर्चना की जा रही है. इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच भक्तिमय माहौल व्याप्त है. मंदिरों में माता काली व भगवान शंकर समेत विभिन्न देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. मंदिर परिसर को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है. भव्य पंडाल बनाकर धूमधाम से पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. मालूम हो कि दीपावली की रात ही मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रतिमा में प्राण-प्रतिष्ठा किया गया. जिसके बाद सार्वजनिक तौर पर मंदिर का पट खोल दिया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन उत्तर हटखोला रोड स्थित रेलवे मालगोदाम मंदिर परिसर में विधि-विधान से मां काली की पूजा अर्चना की जा रही है. पूजा कमेटी के सुनील कुमार सिंह ने बताया कि काली पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार व रविवार को सुरों की महफिल सजेगी. बताया कि 04 नवंबर को मां काली का विसर्जन किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें