वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा की मौजूदगी में विशनपुर शिवराम पंचायत के उप मुखिया का चयन प्रक्रिया संपन्न किया गया. जहां गुलाब दास ने 10 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संगीता देवी को छह मतों के अंतर से हराया. विशनपुर शिवराम में वार्ड सदस्यों की कुल संख्या 15 है. जिसमें से एक वार्ड सदस्य सह पूर्व उप मुखिया के निधन के बाद वहां अब तक चुनाव नहीं हुआ है. जिस कारण एक पद अब तक रिक्त है. इस प्रकार पंचायत के वार्ड सदस्यों की कुल संख्या 14 है. मंगलवार को हुए उप मुखिया के उपचुनाव में कुल 14 मत थे. जिनमें निर्वाचन की प्रक्रिया के बाद मतों की गिनती के दौरान गुलाब दास को 10 मत जबकि संगीता देवी को चार मत प्राप्त हुए. इस प्रकार उप मुखिया के पद पर गुलाब दास विजयी हुए. इस मौके पर डीसीएलआर अनंत कुमार, बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर, थानाध्यक्ष राजकिशोर मण्डल अपने दल बल के साथ मौजूद थे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने जीते उम्मीदवार को उप मुखिया का प्रमाण- पत्र प्रदान करते उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई. निर्वाचन की प्रक्रिया में नंदकुमार मेहता, प्रभु साह, वीणा देवी, कमाल आलम, राधे राण, सुरेन्द्र मुखिया, झब्बर दास, मनोज मण्डल, सुरेश पासवान आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है