तेज रफ्तार हाइवा ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचला, मौके पर ही तोड़ा दम
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुकमारपुर वार्ड नंबर 03 में वृहद आश्रय के समीप मंगलवार की रात एक तेज रफ्तार हाइवा ने एक युवक को कुचल कर फरार हो गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी
– आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, प्रतिनिधि, सुपौल. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुकमारपुर वार्ड नंबर 03 में वृहद आश्रय के समीप मंगलवार की रात एक तेज रफ्तार हाइवा ने एक युवक को कुचल कर फरार हो गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान गौरवगढ़ वार्ड नंबर 05 निवासी सुरेंद्र यादव के 21 वर्षीय पुत्र ललन कुमार के रूप में हुई है. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घटाना की जानकारी डायल 112 व सदर थाना पुलिस को दी गयी. इसके बाद सदर थाना पुलिस व 112 पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे थे. इधर, घटना के बाद मृतक की पत्नी सहित परिजन का रो-रो कर के बुरा हाल था. मृतक ललन तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. जानकारी अनुसार हाइवा सुपौल-अररिया-गलगलिया नई रेल परियोजना में मिट्टी भराई के काम में लगा था. मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि ललन कुमार अपने ससुराल, सुकमारपुर गया था. जहां मंगलवार की रात को शौच के लिए घर से बाहर सड़क से गुजर रहा था. इसी क्रम में तेज रफ्तार हाइवा ने उसे कुचलते हुए फरार हो गया. मृतक अपने पीछे पत्नी और ढाई व डेढ़ साल के दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने रात को ही सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसकी सूचना पर सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार दल बल के साथ पहुंचे. जहां आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया, लेकिन लोग घटना स्थल पर डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे. बुधवार की सुबह करीब 09 बजे प्रभारी सीओ संदीप कुमार जाम स्थल पर पहुंचे. जहां आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिए जाने के बाद जाम समाप्त किया गया. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की रात हाइवा की ठोकर से एक युवक की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराकर परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है. अब तक मृतक के परिजन के द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया हैं. आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है