पत्रकार प्रकाश कुमार को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किये जाने पर पत्रकारों में ख़ुशी
मान्य प्रशासन विभाग द्वारा 04 सितंबर 2024 को जारी आदेश के अनुसार, राज्यपाल के निर्देश पर यह नियुक्ति की गई है
सुपौल. वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश कुमार को राज्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है. यह नियुक्ति सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 15(3) के तहत की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 04 सितंबर 2024 को जारी आदेश के अनुसार, राज्यपाल के निर्देश पर यह नियुक्ति की गई है. श्री प्रकाश कुमार अब राज्य सूचना आयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और सूचना के अधिकार से संबंधित मामलों में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. उनकी नियुक्ति से राज्य में पारदर्शिता और जनहित में सूचना तक पहुंच को और अधिक सशक्त किया जा सकेगा. इस नियुक्ति के बाद जिले भर के पत्रकारों में खुशी की लहर है. श्री कुमार के राज्य सूचना आयुक्त बनाये जाने पर विनय मिश्र, भरत झा, राजीव झा, रंजीत ठाकुर, अमित झा, मणिभूषण सिंह, ब्रह्मानंद सिंह, राजेश सिंह, सुभाष चंद्रा, अशोक कुमार, मोहन प्रकाश और प्रियरंजन सिंह समेत कई वरिष्ठ पत्रकारों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है