माता पार्वती व भगवान शिव की पूजा कर धूमधाम से मनाया हरतालिका तीज व्रत

रामनगर पंचायत निवासी पंडित ज्योतिष झा ने कहा कि इस व्रत को करने से धन-धान्य, पुत्र एवं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:19 PM

कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को महिलाओं ने माता पार्वती और भगवान शिव की आराधना कर हर्षोल्लास से हरतालिका तीज व्रत मनायी. प्रखंड क्षेत्र के पथरा, निर्मली, रतोली, जरोली, कटैया, जोल्हनिया, थुमहा, रामनगर, तुलापट्टी, बसहा आदि जगहों पर महिलाओं द्वारा हरतालिका तीज मनाया गया. इस व्रत में महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास कर रात में जागरण एवं भजन कीर्तन कर माता पार्वती और शिवजी की पूजा आराधना की. महिलाएं सोलह शृंगार कर नए परिधानों में फल, फूल, मिठाइयां कपड़े चढ़ाकर दान की. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता पार्वती ने शिवजी को प्रसन्न करने के लिए मंदार पर्वत के कंदरा में हरतालिका तीज व्रत की थी. तब जाकर शिवजी प्रसन्न हुए थे और पार्वती के पिता हिमवान ने माता पार्वती का विवाह शिवजी से करवाया. शिवजी ने माता पार्वती से कहा की तुम्हारे पिता हिमवान ने माता पार्वती तुम्हारा विवाह भगवान विष्णु से तय कर दिया था. तब पार्वती ने मंदार पर्वत की कंदरा में सखियों के साथ शंकर जी को प्रसन्न कर हरतालिका तीज व्रत किया था. उसी दिन से इस व्रत का नाम हरतालिका तीज व्रत रखा गया. रामनगर पंचायत निवासी पंडित ज्योतिष झा ने कहा कि इस व्रत को करने से धन-धान्य, पुत्र एवं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. यह व्रत सुहागिनों के लिए सभी व्रतों से उत्तम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version