जदयू प्रदेश कमेटी में शामिल किये गये हारूण व अमर

दो वरीष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रदेश टीम में शामिल किये जाने से कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:35 PM

सुपौल. जनता दल यूनाइटेड बिहार प्रदेश के नयी कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें सुपौल निवासी विधान परिषद के पूर्व कार्यकारी सभापति हारूण रसीद को जदयू का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. वहीं लंबे समय से दल से जुड़े सुपौल निवासी अमर कुमार चौधरी उर्फ भगवान चौधरी को प्रदेश महासचिव बनाया गया है. दो वरीष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रदेश टीम में शामिल किये जाने से कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. मनोनयन के बाद कार्यकर्ताओं ने जहां प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है. वहीं दोनों नव मनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष व महासचिव को बधाई दिया है. बधाई देने वाले में जदयू जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, हरे कांत झा, रामदेव कामत, जगदीश प्रसाद यादव, युगल किशोर अग्रवाल, खुर्शीद आलम, ओम प्रकाश यादव, किशन मंडल, गणेश सिंह, गुंजन सिंह, प्रमोद कुमार मंडल, अभय मिश्रा, सौरव झा, गगन ठाकुर, मनोज कुमार चौधरी, प्रियंका कुमारी, सुनील सिंह, सदानंद पासवान आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version