स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार बदमाशों ने जेवरात से भरे थैला लेकर हुआ फरार
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
– सदर थाना क्षेत्र के बरैल वार्ड नंबर 04 में रविवार की रात हुई घटना – एसपी शैशव यादव ने घटना स्थल का लिया जायजा – जख्मी युवक का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज सुपौल सदर थाना क्षेत्र के बरैल गांव में रविवार की देर शाम अज्ञात बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को बाइक सवार चार बदमाशों ने गोली मार कर जेवरात से भरे थैला लेकर फरार हो गया. जख्मी व्यवसायी की पहचान 32 वर्षीय विकास ठाकुर के रूप में हुई है. जो बरूआरी बाजार स्थित अपने साला का स्वर्ण दुकान बंद कर ससुराल बरैल लौट रहा था. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर देर रात एसपी शैशव यादव ने घटना स्थल का जायजा लिया. बैग छीनने में रहा असफल तो दाग दी गोली घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जख्मी युवक स्वर्ण दुकान बंद कर बाइक से अपने ससुराल लौट रहा था. इसी क्रम में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने व्यवसायी का पीछा करना शुरू कर दिया. कुछ दूर जाने के बाद बरैल वार्ड नंबर 04 स्थित खादी ग्राम उद्योग के समीप अपराधियों ने उसका थैला छीनने की कोशिश की. जिसमें अपराधी असफल रहा. इसके बाद अपराधियों ने बाइक सवार व्यवसायी को गोली मार दी. गोली व्यवसायी के दांये जांघ में जा लगी. इसके बाद व्यवसायी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. इतने में ही अपराधी मौके से फरार हो गये. जख्मी हालात में व्यवसायी ने अपने साला बरैल निवासी नीरज कुमार ठाकुर को फोन पर घटना की जानकारी दी. जख्मी के साला नीरज ठाकुर ने बताया कि बरूआरी पश्चिम में उसका सोना चांदी की दुकान है. दुकान पर उनका बहनोई विकास ठाकुर भी काम करते हैं. रविवार की शाम वह दुकान बंद कर बाइक से बरैल लौट रहे थे. जहां हथियार से लैश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि बैग में करीब 25 ग्राम सोने का आभूषण व करीब 500 ग्राम चांदी का आभूषण था. वहीं बैग में 17 हजार 500 रुपया नगद भी था. अपराधियों ने करीब तीन लाख की संपत्ति लूट लिया. जख्मी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार वह खतरे से बाहर हैं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस पहुंची. जिन्होंने घटना की जानकारी ली. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अलोक कुमार एवं लौकहा थाना की पुलिस भी पहुंची. पुलिस अपराधियों के फरार होने की दिशा में छापेमारी के लिए निकल गयी. जल्द ही घटना का होगा उद्भेदन : एसपी एसपी शैशव यादव ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल किया जा रहा है. सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. स्वयं वह घटना स्थल का रात में ही जायजा लिया है. पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है